Surajpur News: एसपी ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, इन नंबरों पर करें अवैध कार्यों की शिकायत!

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिला पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों, फाइलों आदि के रख रखाव एवं साफ-सफाई एवं विभागीय फाइलों के निस्तारण, शिकायत जांच, समंस तामीला की स्थिति, ऑनलाइन पोर्टलों पर शिकायतों की संख्या अपलोड करने की स्थिति, पुलिस वेरीफिकेशन, जवानों को दिए जाने वाले वेतन, यात्रा भत्ता की स्थिति आदि का जायजा लिया और शाखा प्रभारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें। सभी कर्मचारी अपने कार्यालय के रिकार्ड को स्वच्छ व दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों को सम्मान के साथ बैठाते हुए उन्हें पानी उपलब्ध कराए ताकि वे अपने परेशानी अथवा शिकायत को बेहतर ढंग से मेरे समक्ष रख सके। पुलिस जवानों के वेतन, यात्रा भत्ता का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने, पुलिस जवानों के अवकाश आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित अवकाश स्वीकृत कराने कहा ताकि जवान पूर्ण निष्ठा के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी कर सके। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या, शिकायत अथवा अवैध कार्यो की सूचना मोबाईल नंबर 9479193900 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9479193999 पर देने की अपील की है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी ए.के.जोशी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।