सूरजपुर पुलिस ने बरामद किए 2 लाख के मोबाइल.. आईजी ने की इनाम देने की घोषणा..

सूरजपुर। जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। सोमवार 17 अगस्त 2020 को बरामद हुए 30 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए। करीब 2 लाख रुपए की कीमत के 30 मोबाइल सुपुर्द किए।
             

जिनमें आवेदक संजय गवेल, सुनेश्वर पैंकरा, टिकेश्वरी ध्रुव, राजेश अग्रवाल, सूरज कुमार, लेफ सिंह, दिनानाथ विश्वकर्मा, इरफान खान, आशिक खान, गुलाम अहमद, राजेश साहू, संतोष साहू, पवन मित्तल, डाॅ. ममता शर्मा, इंदू प्रजापति को उनके गुम हुए मोबाईल दी गई। इसके अलावा 15 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा।

मोबाइल खोजने में साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस कार्यवाही पर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा रतनलाल डांगी ने टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

लगातार जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला व एएसआई संजय सिंह मौजूद रहे।