छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले में पुलिस – नक्सली मुठभेड़..13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि..SP ने की पुष्टि!..

कांकेर..छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरहद पर स्थित गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरे मिल रही है..जिसमे लगभग 13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने कर दी है..पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में नक्सली साहित्य समेत रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री मिली है..

बता दे कि आज सुबह कांकेर जिले के पखांजुर से सटे गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के पयडी -कोटमी जंगल मे नक्सलियों और पुलिस की सी60 कमांडोज टीम के बीच मुठभेड़ हुई है..इस मुठभेड़ में अबतक 13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि खुद एसपी गढ़चिरौली ने कर दी है.और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है..