सूरजपुर: पानी टैंकर चोर गिरफ्तार… अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लोगों ने मिलकर ट्रैक्टर से की थी चोरी

सूरजपुर। 21 अप्रैल को ग्राम बिसाही भटगांव निवासी धनजी शाह ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अम्बिकापुर स्थित महावीर एग्रो एजेंसी से 4500 लीटर क्षमता वाला पानी टैंकर खरीदा था जिसे अपने घर के पीछे रखा था, 21 अप्रैल की सुबह देखा कि पानी टैंकर वहां नहीं था। किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 65/22 धारा 379 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही ईटभट्ठा निवासी समशेर कुरैशी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने ट्रेक्टर चालक विकास सिंह उर्फ पटेल व ईट पथेरा संजय अगरिया के साथ मिलकर अपने टेक्टर वाहन की मदद से धनजी शाह के पानी टैंकर को टोचन कर चोरी कर भुडुपानी थाना चंदौरा जंगल में छुपाया है।

मामले आरोपी विकास सिंह व संजय अगरिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए पानी टैंकर कीमत 80 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीम 5 लाख का जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक ताराचंद यादव, हेमन्त सिंह, रजनीश पटेल व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे।