कोरोना के कहर के बीच चली थी आफत की आंधी ..अब भटगांव विधायक के पहल से प्रभावितों को मिली 70 लाख से अधिक की राशि!

सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..कुछ दिन पूर्व हुए जबरदस्त आंधी, तूफान बारिश व ओले से सैडको लोगो के घर उजड़ गए थे. साथ ही फसलो का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ था.

इसी सन्दर्भ में भटगांव विधानसभा अंतर्गत तहसील भैयाथान व ओड़गी में दर्जनों ग्रामो के लगभग 1600 लोग प्रभावित हुए थे. जिनमें अधिकतर लोगो के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. साथ ही अनेको किसानों के फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो गए थे. हालातो की जानकारी पर तत्काल भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े, भैयाथान व ओड़गी विकासखंड के ग्रामो में पहुचे थे व प्रभावितो से मिलकर क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिया था.

कोरोना का कहर के बीच प्रकृति की मार, भटगांव विधायक की पहल से तत्काल स्वीकृत हुई राशि

विदित हो कि वर्तमान में कोरोना के कहर से पूरा विश्व परेशान है. भारत मे भी इसका असर व्यापक रूप से है साथ ही इसका असर सबसे ज्यादा गरीब तबके पर ही पड़ा है. इसी बीच प्राकृतिक आपदा आ जाने से जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम सिरसी, कुसमुशी, भवराही, करौंदा मुड़ा, जैसे दर्जनों गाँव के गरीब 1600 किसान पूरी तरह से टूट गए थे.

जिसपर भटगांव विधायक ने लोगो के परेशानी को देखते हुए तत्काल लगभग 1600 परिवारों के लिए प्रशासन से क्षतिपूर्ति राशि की मांग की. जिससे प्रभावित लोगों को तत्कालीन मदद मिल सके. विधायक की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल द्वारा हल्का पटवारियों से सर्वे कराने के बाद तत्काल प्रकरण तैयार कराया गया. जिसमें भैयाथान तहसील अंतर्गत 1558 प्रभावित लोगो को मकान क्षतिपूर्ति राशि व फ़सल हानि से 564 प्रभावित लोगों को, वही ओड़गी तहसील अंतर्गत 31 प्रभावित लोगों को मकान क्षतिपूर्ति राशि एवं फसल हानि से 8 प्रभावित लोगों का आंकलन किया गया साथ लगभग 70 लाख रुपए की राशि तत्काल प्रभावित लोगों खाते में ट्रांसफर कर दिया गया.

प्रभावितो के बीच जाकर विधायक ने दी जानकारी और कि ये अपील

आपदा से प्रभावित हुए सैकड़ो लोगो के पास जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने क्षतिपूर्ति राशि उनके खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी दी. साथ ही लोगो से विधायक ने कोरोना से बचाव हेतु केंद्र व राज्य सरकार के बताए गए नियमो का पालन करने कहा. साथ ही बार बार हाथ धोने व लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की. साथ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हेतु तत्काल विधायक को अवगत कराने की बात कही.

साथ ही ग्राम बंजा में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया.

इस दौरान भैयाथान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सन्तोष सारथी, नूर आलम ,nsui जिला सचिव अभितेश तिवारी, एसडीएम भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत, सहित आला अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

img 20200510 wa00131474418543005325512
img 20200510 wa00123196400669738311549
img 20200510 wa00116226167348576858667