Surajpur News: पुलिस महिला सहायता केन्द्र में सुनवाई के बाद 3 जोड़े साथ रहने को हुए राजी

सूरजपुर जिले में पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही के संचालन के बाद से महिला एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हर रविवार को परामर्श केन्द्र में घरेलू एवं आपसी पति-पत्नि के बीच विवाद के मामलों की सुनवाई की जा रही है, आज हुए सुनवाई के बाद 3 जोड़े साथ रहने को राजी हुए।

परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई जिनमें झगड़ा विवाद, घर के पैसों की फिजुल खर्ची एवं गलत भाषा का प्रयोग करने संबंधी 3 मामलों की सुनवाई की गई, इस सुनवाई के बाद तीन जोड़े भगवती-करमपाल, शिवभजन-हंसकुमारी व फुलसुन्दरी-मुन्नाराम के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो तीनों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। महिला संबंधी शिकायतों व पारिवारिक मामलों की त्वरित सुनवाई के उद्देश्य से पुलिस महिला सहायता केन्द्र को प्रारंभ किया गया है जिसके बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे है।

बैठक में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, सहायता केन्द्र जरही प्रभारी नील कुसुम बेक, सदस्य विमला राजवाड़े, विकास प्रजापति, नोविन राजवाड़े, निरूपा विश्वकर्मा, चम्पा सिंह, आरक्षक राधाकृष्ण पैकरा, अमलेश्वर सिंह, तिलेश्वर सिंह व महिला सैनिक सुशीला यादव उपस्थित रहे।