PM Kisan Samman Nidhi: आने वाली है पीएम किसान की 10वीं किस्त, चेक करें नई लिस्ट में अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त आपके खाते में आने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। राज्य सरकारों ने Rft Sign कर दिया है और बहुत जल्द FTO जेनरेट हो जाएगा। अब आप फौरन अपना स्टेटस चेक करें या पीएम किसान की नई लिस्ट देख लें। कहीं आप का नाम पात्रता सूची में है या नहीं।

• इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जांए।

• यहां दाएं Beneficiary List पर क्लिक या टैप करें।

• इसके बाद अपना राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव चुनें और Get Report पर क्लिक करें।

• आपके पूरे गांव की लिस्ट आपके सामने इस तरह होगी।

screenshot 2021 12 06 14 28 34 52 b4c4c6c886366d4ed0cb85b4a0ce85487782672144805422446

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है। परिवार का आशय पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चों से है। स्कीम के नियमों के मुताबिक पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खाते में आते हैं। अब तक मोदी सरकार 9 किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है।

अब तक कितने किसानों को मिली किस्त

• अगस्त-नवंबर 2021-22: 11,06, 26, 222

• अप्रैल-जुलाई 2021-22: 11, 11,05,474

• दिसंबर-मार्च 2020-21: 10,23,47,370

• अगस्त-नवंबर 2020-21: 10,22,82,854

• अप्रैल-जुलाई 2020-21: 10,49,31,077

• दिसंबर-मार्च 2019-20: 8, 95, 98, 149

• अगस्त-नवंबर 2019-20: 8,76, 20,891

• अप्रैल-जुलाई 2019-20: 6, 63, 27, 201

• दिसंबर-मार्च 2018-19: 3, 16, 10,428

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

• अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा। परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है।

• जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं।

• बहुत से किसान दूसरों खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते।

• यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

• अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है तब भी वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते।

• अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो।

• मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता।

• प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोग।

• कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है।