सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 युवकों के कब्जे से 2.20 लाख रुपये का गांजा बरामद

सूरजपुर : शुक्रवार, 06 अगस्त को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली कि जशपुर की ओर से एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा लेकर पटना, थाना कोरिया की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गांजा के कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम के द्वारा चंदरपुर-ढुढरा बाईपास के पास घेराबंदी कर फरसाबहार, जिला जशपुर निवासी गंगाधर यादव व भगवानो यादव के कब्जे से 11 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रूपये है। पुलिस ने गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी 14 एमसी 2369 जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई हीरा लाल साहू, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, मनोज पोर्ते, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, अजय प्रताप राव, उदय सिंह, ललन सिंह, शोभनाथ कुशवाहा, नंदकिशोर राजवाड़े, अम्बिका मरावी व अशोक कनौजिया सक्रिय रहे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पूर्व में अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने अपील किया था। इसी तारतम्य में सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई।