सूरजपुर : घर का ताला तोड़कर 9 नग बकरा-बकरी की चोरी, 2 आरोपी पकड़ाए, 3 बकरी बरामद; बाकी बेच दिए

सूरजपुर : बीते 30 जुलाई को ग्राम धरमपुर निवासी रामप्रसाद सिंह ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति इसके एवं इसकी दादी के घर का ताला तोड़कर 9 रास बकरा-बकरी चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना की गई।

एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इसी बीच शनिवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम महेशपुर में संदिग्ध रूप से घुम रहे सफेद रंग की अरटिगा कार में संदेही रामकुमार बादी ग्राम महेशपुर, थाना सीतापुर एवं रमेश पावले उर्फ मोटू बादी उर्फ आशीष ग्राम नकना थाना सीतापुर को पकड़ा गया, जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताए कि 29 जुलाई को बकरा-बकरी चोरी करने की नियत से रेकी कर देर रात्रि में दोनों घर का ताला तोड़कर 9 नग बकरा बकरी चोरी किए। जिनमें से 6 को बाजार में बिक्री कर दिए।

आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर चोरी किए 3 नग बकरी कीमती 9 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त अरटिगा कार एवं आलाजरब जप्त कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, दीपक एक्का, श्याम सिंह व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।