सुरजपुर पुलिस की क्राईम डायरी

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिपुर निवासी एक व्यक्ति को गांव के ही दो व्यक्तियों के द्वारा मिलकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम हरिपुर निवासी देवेन्द्रनाथ पाण्डेय को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सुनील कष्यप व अन्य एक व्यक्ति ने मिलकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे उसे गम्भीर चोट आई है। देवेन्द्रनाथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 506(बी), 325, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलका निवासी एक व्यक्ति के घर में रखे करीब 50-60 बोरी धान को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सलका निवासी आषीष अग्रवाल के घर में रखे करीब 50-60 बोरी धान कीमती करीब 20 हलार रूपये का किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। आषीष अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
समाचार क्रमांक 621

सूरजपुर

चांदनी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुबेरपुर निवासी एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कुबेरपुर निवासी एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के ही लल्लू राम हरिजन ने बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने लल्लू राम के विरूद्ध धारा 363, 366(क) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम षिवनंदनपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 06 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम षिवनंदनपुर निवासी भोला शंकर ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 06 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

सूरजपुर

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरमा निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सरमा निवासी सुषील कुमार केंवट को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही कक्कू राजवाड़े ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। सुषील कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कक्कू राजवाड़े के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पसला व ग्राम देवनगर में मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पसला निवासी षिवप्रसाद राजवाड़े को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही खेलावन राम व बिलक राम राजवाड़े ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मापीट किये। वहीं दूसरे मामले में ग्राम देवनगर निवासी कांति प्रजापति पति चरणसाय प्रजापति को पुरानी रंजिष के कारण गांव की ही मुन्नी बाई पति कौषल प्रजापति ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। षिवप्रसाद की रिपोर्ट पुलिस ने खेलावन राम व बिलक राम के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् तथा कांति की रिपोर्ट पर मुन्नी बाई के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।