सवा सौ युवाओं ने थामा बजरंगदल का दामन

सिलफिली के सैकड़ो युवाओं ने आज स्थानीय हनुमान मंदीर में हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंगदल मे शामिल हुए

IMG 20230809 WA0053

क्षेत्र के युवा व सामाजिक कार्यकर्ता दितेश राय व राजेश कुशवाहा के अहवान पर जिला संयोजक सुजीत सिंह के नेतृत्व में सिलफिली क्षेत्र के सवा सौ युवाओं ने बजरंदल मे शामिल हुए साथ ही शपथ भी लिए की बिना किसी जातपात के भेदभाव के देशहित व हिंदुत्व के लिए कार्य करेंगे
इस दौरान सर्व सम्मति से सूरज कुशवाहा को नगर संयोजक व साहिल ठाकुर को नगर सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई

इस दौरान जिला संयोजक सुजीत सिंह द्वारा आस पास क्षेत्र में बढ़ रहे धर्मांतरण व असमाजिक गतिविधि को रोक लगाने की शपथ दिलाई गई युवाओं ने जय श्री राम जय बजरंगबली के जयघोष से कार्यक्रम को सफल बनाया
इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे जो बाजे गाजे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर युवाओं को आशीर्वाद देकर धर्म की राह मे आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी जिसमे मुख्यतः जगदीश कुशवाहा, राधाकृष्ण कुशवाहा, श्याम कार्तिक गिरी, कुंदन कुशवाहा, रमनारायन कुशवाहा, , गौरांग सरकार, बिंदेश्वर कुशवाहा, मटुकधारी कुशवाहा, नेहरू यादव, विनोद कुशवाहा, संतोष कुशवाहा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

कार्यक्रम के आयोजक दितेश राय ने बताया की क्षेत्र के युवाओं को एक सूत्र में बांधने के लिए राम नाम का सहारा लेकर युवाओं को एकजुट कर सभी को बजरंगदल में शामिल कराया आगे सिलफिली खंड के 12 गाँव के हजारों युवाओं को जोड़ने का भी लक्ष्य लिया गया