फर्जी पुलिस बनकर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर

गत् दिवस ग्राम सरस्वतीपुर थाना प्रेमनगर निवासी कून्नूराम बिझिंया अपने भैंसा को पानी पिलाने तालाब गया था उसकी पत्नी घर के बगल में डोरी बिनने गई थी तभी ग्राम जमगला निवासी जयप्रकाश, प्यारेराम एवं धनीराम तीनों एक मोटर सायकल से प्रार्थी के घर आये और कून्नूराम के बच्चे से पूछे कि तुम्हारे पापा कहां है इतने में कून्नूराम की पत्नी वहां आई तब तीनों के द्वारा उसकी पत्नी से पूछताछ किया गया और आरोपीगण बोले कि यह सरकारी जमीन है यहां घर क्यों बना रहे हो, जिस पर प्रार्थी की पत्नी बोली की यह जमीन पट्टे की है इतनी बात हुई ही थी कि प्रार्थी कून्नूराम वहां पहुंचा तभी तीनों उससे गाली-गलौज करने लगे, गाली गलौज करने से मना करने पर एक आरोपी जो डांगरी पहना हुआ था अपने आप को टीआई उदयपुर बता रहा था मारने हेतु सब्बल उठा लिया तथा कहा कि अपने जमीन का दस्तावेज दिखाओं, तुम्हारे खिलाफ वारंट है तुम्हें पकड़कर ले जायेंगे जिस पर कून्नूराम की पत्नी बोली कि आप लोग तो थाना उदयपुर से आये है हम लोग का थाना प्रेमनगर पड़ता है हमें कैसे ले जायेंगे तब आरोपीगण के द्वारा कहा गया कि प्रेमनगर थाना वाले फोन करके तुम्हे पकड़ने के लिये बोले है यदि वारंट में थाना नहीं जाना है तो 1 हजार रूपये दो उसी समय ग्राम ललाती निवासी कृपाल गोंड़ वहां पहुंचा और बताया कि मैं इन सब को जानता हॅू डांगरी पहने व्यक्ति को उदयपुर का नया टी.आई. साहब जयप्रकाश गोंड़ होना बताया तथा कहा कि पैसा दे दो और आरोपी प्यारेराम मरावी, धनीराम को ग्राम जमगला लखनपुर का होना बताया। प्रार्थी कून्नूराम की पत्नी ने आरोपीगणों से कहा कि घर में 5 सौ रूपये और वोटर आईडी है तब डांगरी पहने आरोपी ने 5 सौ रूपये और वोटर आईडी कार्ड को ले लिया और कहा कि बुधवार को हम लोग फिर से आयंेगे 1 बकरा और 6 हजार रूपये तैयार रखना तुम्हारे घर का कागज व घेरावा बनवा देंगे। इस घटना की जानकारी प्रार्थी कून्नूराम ने क्षेत्र के बीडीसी मनबोध को दी दिया तब मनबोध के द्वारा बताया गया कि जो लोग तुम्हारे घर आये थे वह पुलिस वाले नहीं थे तुम्हारे साथ धोखाधड़ी हुआ है। आरोपियों के द्वारा उदयपुर का पुलिस होना बताया गया था इसलिये प्रार्थी उदयपुर थाने में जाकर रिपोर्ट किया जिस पर थाना उदयपुर में शून्य में धारा 420, 170, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर ग्राम जमगला निवासी जयप्रकाश गोड़, प्यारेराम मरावी, धनीराम गोंड़ तथा ग्राम ललाती उदयपुर निवासी कृपाल सिंह गोंड़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना स्थल थाना प्रेमनगर क्षेत्र का होने पर अग्रिम कार्यवाही तथा नम्बरी में अपराध पंजीबद्व करने हेतु थाना प्रेमनगर को भेजा गया जिस पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 81/14 धारा 420, 170, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही की गई।