कलेक्टर जनदर्शन में 42 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी

सूरजपुर 10 जून 2014

आम जनता की समस्यााओं को सुनकर उसका तत्परता पूर्ण निराकरण के लिए आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के कार्यक्रम में आज 42 लोगों ने कलेक्टर डाँ. एस. भारती दासन के समक्ष अपनी समस्याओं को अवगत कराया। कलेक्टर ने दूरदराज से आये ग्रामीण एवं नगरीय लोगों के समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और निराकरण के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अब प्रति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाता है। जनदर्शन में आज कलेक्टर डाॅ एस. भारती दासन ने आम जनता की समस्याएं सुनी। जनदर्शन कार्यक्रम में मंदिरपारा सूरजपुर के लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने आवेदन किया कि कई बार आवेदन देने के बाद भी तहसील के द्वारा कार्यवाही नही होने, 9 माह से पेशी नही किया गया केश लंबित है। इसी प्रकार ग्र्राम पंचायत सलका के समस्त ग्रामीणों ने नल-जल योजना प्रारंभ कराने आवेदन किया है। सूरजपुर के शशि निगम ने अपने पति राजेश निगम के लिए व्हील चेयर, ग्राम पंचायत बलरामपुर,सूरजपुर के समस्त ग्रामीणों ने आंगन बाड़ी भवन निर्माण, राम सिंह ने पटवारी आर.आई द्वारा सूरजपुर तहसीलदार के आदेश के बाद भी भूमि का सीमाकंन महिनों से नही करने, ग्राम व तहसील प्रतापपुर के दीपक गुप्ता जाति हलवाई पिछड़ा वर्ग ने जाति प्रमाण पत्र बावत्, ग्राम करवां के मनीष कुमार ने अनावेदक गंगाराम के लिए आवेदन किया है, कि पैतृक भूमि को राजस्व कर्मचारी से सांठ-गांठ करके अनावेदक द्वारा अपने नाम पर अवैध तरीके से राजस्व रिकार्ड में अंकित कराकर वर्तमान में आवेदक को धमकी देने के संबंध में, महेशपुर के बिहानों बाई ने मकान अतिवृष्टि बारिश से गिर जाने के कारण मुआवजा हेतु, कोयला खाद मजदूर सिविल कुम्दा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार दुबे ने विधायक मद से जनहित में स्वीकृत कार्य न होने के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के संबंध में, ग्राम पंचायत ओड़गी के दखलराम ने कब्जे की जमीन पर शासन द्वारा प्लांटेशन लगाने से स्वयं की जमीन छोटा होते जा रहा है, ग्राम पंचायत तेलसरा के देवनारायण सिंह ने सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रामानुजनगर के शाखा प्रबंधक के द्वारा सम्पूर्ण ऋण पटाने के बाद भी बैंक द्वारा ऋण राशि मांगने बावत्, राजकुमार गुप्ता के द्वारा जनदर्शन में सम्पूर्ण प्रस्तुत किए गए आवेदन का आज तक स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही होने, ग्राम फूलकोना,रामनगर के देवधन ने बिना सहमति के भूमि विक्रय करने बावत् आदि आवेदन किया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे, परियोजना निदेशक श्री लेयोस कुजूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. ताम्रकर, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती निशा मिश्रा, एस.डी.एम. द्वय जे.आर.भगत, एस.आर.कुर्रे, परियोजना प्रशासक आर.के. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर के.पी. साय,सचिन भूतड़ा, नम्रता डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश एक्का सहित जिलाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी आदि उपस्थित थे।