वरिष्ठ पत्रकारो ने किया सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज……..

सूरजपुर पुलिस की यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ। आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के निर्देषानुसार यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को नगर निरीक्षक मानकराम कष्यप, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, पत्रकार मुकेष गर्ग, ओंकार पाण्डेय, चंचलेष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, विनय मिश्रा ने संबोधित करते हुये कहा कि दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने, वाहन एवं डाईविंग लाईसेंस साथ में रखने की समझाईष दी।

 

sss1यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े ने भी इन बातों को बताते हुये कहा कि वाहनों से काले शीषे निकाले, जिन वाहनों पर काले शीषे लगे हुये पाये जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि उन्हें वाहन चलाने हेतु न दंे तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी आवष्यक दिषा निर्देष दिये। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 7 जनवरी को बस, टैक्सी एवं आटो चालकों का जिला चिकित्सालय सूरजपुर में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन, 8 जनवरी को बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर में छात्रों को यातायात नियमों एवं टैªफिक सिग्नल की जानकारी देना, यातायात संबंधी चित्रकला एवं निबंध का आयोजन करना, पम्पलेट वितरण, शहर के चैक चैराहों में यातायात नियमों का प्रचार करना, 9 जनवरी को सरस्वती षिषु मंदिर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर में यातायात संबंधी जानकारी देते हुये कई आयोजन करना, 10 जनवरी को नवोदय विद्यालय बसदेई, 11 जनवरी को कार्मेल स्कूल, डीएव्ही, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्रामपुर के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, यातायात संबंधी कई आयोजन करना एवं अंत में 12 जनवरी को यातायात संबंधी चित्रकला, निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्षन करने वालों को पुरस्कृत करना, छात्र-छात्राओं व शहर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन होना बताया।

 

sss2इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कालेज एवं स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियम की जानकारी दिया जायेगा ताकि इनके द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जा सके एवं दुर्घटना से बचा जा सके। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर निरीक्षक मानकराम कष्यप, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, पत्रकार मुकेष गर्ग, ओंकार पाण्डेय, चंचलेष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, विनय मिश्रा, बबलू शर्मा, एजाज एराकी, तथा काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।