कलेक्टर ने निर्देश पर..SDM ने की सरकारी राशन दुकानों की जांच..12 बजे से पहले बन्द मिली दुकानें…

सूरजपुर : कलेक्टर के.सी. देवसेनापति के निर्देशन में भैयाथान एसडीएम ज्योति सिंह ने ग्राम पंचायत नावापारा, शिवप्रसादनगर के ग्रामीणों के शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान नावापारा का औचक निरीक्षण किया,, जहां मौके पर उचित मूल्य की दुकान नावापारा,,दोपहर 12 बजे बंद पायी गयी तथा उनकेें द्वारा सरपंच के माध्यम से  दुकान संचालक को बुलाकर दुकान खुलवाई गयी,, उचित मूल्य की दुकान के अन्दर खाद्यान्न बिखरे हुए एवं धूल मिट्टी से सने देखकर दुकान संचालक को कड़ी फटकार लगायी,, चूहों द्वारा पूरे गोदाम में मिट्टी खोदकर खाद्यान्न को बर्बाद किया जा रहा था। जिसे सफाई नहीं किया जा रहा था।

ग्रामीणों के द्वारा एकमत से राशन दुकान प्रतिदिन देरी से खुलने एवं नियमित रूप से नहीं खुलने की शिकायत एसडीएम से की गयी तथा दस्तावेज की जांच करने पर माह मई एवं जून में सभी ग्रामीणों को केरोसीन का वितरण नहीं किया जाना पाया गया। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न में स्टाॅक में कमी पायी गयी,,उन्होनेें दुकान संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है…