Breaking : छत्तीसगढ़ में 249 नये मरीज़, 03 की मौत… राजधानी से सर्वाधिक 123 मरीज़, दुर्ग से 47… देखिए आपके ज़िले का दिनभर का अपडेट!..

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 15296926 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 628903 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1336891 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 31358 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 280984 ( RTPCR – 250961 + TrueNat – 17972 + Rapid Antigen Kit – 11613 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 7087 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4683 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2365 मरीज सक्रिय हैं।

आज के नए 249 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलसापुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 19 (जिला दुर्ग से 15, बिलासपुर 03 दंतेवाड़ा से 01) कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

रामकुंड रायपुर निवासी 58 वर्षीय महिला जो कि डायबिटीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित हो बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में 22.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती हुई थी की 23.07.2020 को श्वसन व हृदयगति रूकने की वजह से मृत्यु हो गई कालांतर में उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था। कृष्णा नगर, रायपुर निवासी 10 वर्षीय बालिका जो कि गंभीर हिपेटाईटिस, हिपेटिक इनसेफेलोपेथी से पीड़ित थी, बेहोशी की हालत में एम्स में दिनांक 19.07.2020 को भर्ती की गई थी, बालिका को कोविड पॉजीटिव पाया गया था, एम्स की HDU में भर्ती बालिका की दशा गंभीर बनी हुई थी, श्वसन तंत्र में रक्तस्त्राव होने की वजह से तत्पश्चात हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह होने की वजह से दिनांक 25.07.2020 को मृत्यु हो गई। ईदगाह भांठा रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष जो कोरोनरी रक्त वाहिका की बीमारी, रक्तचाप, कार्डियोमेगेली से पीड़ित थे, श्वसन में तकलीफ व खांसी के लक्षणों के साथ दिनांक 18.07.2020 को एम्स में भर्ती हुए थे, इनके ब्रेथलेसनेस होने की वजह से उन्हे वेन्टीलेटर पर भी रखा गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की स्थिति लगातार गंभीर होती गई। तत्पश्चात् दिनांक 25.07.2020 को उनकी मृत्यु हो गई।

IMG 20200725 WA0045
20200725 201446