पत्नी ने खाया चूंहा मार दवा, पति के खिलाफ मामला दर्ज… सूरजपुर पुलिस

सूरजपुर: ओड़गी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालकेंवटा निवासी एक 30 वर्षीय महिला को उसके पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने से प्रताड़ित होकर चुहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने उसके पति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पालकंेवटा निवासी 30 वर्षीय शांति बाई पति परदेषी राम अगरिया को उसका पति परदेसी राम अगरिया अवैध संबंध के शंका के कारण मारपीट कर प्रताड़ित करता था, जिससे प्रताड़ित होकर शांति बाई ने चुहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर परदेषी राम के विरूद्ध धारा 306 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
समाचार क्रमांक 1613

सूरजपुर:- चैकी बसदेई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम षिवप्रसादनगर व सिरसी में मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम षिवप्रसादनगर निवासी रामलखन को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही मड़वारी, हिरावन व षिवमंगल ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये वहीं दूसरी घटना में ग्राम सिरसी निवासी सचिन कुमार को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही सद्दाम हुसैन ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। रामलखन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मड़वारी, हिरावन व षिवमंगल के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् एवं सचिन की रिपोर्ट पर सद्दास हुसैन के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।