रात के एक बजे.. बाज़ार मैदान में चल रहा था लाखों का गेम.. क्राइम ब्रांच ने मारा छापा.. 17 जुआड़ियों से 1 लाख 12 हज़ार रुपये जप्त…

सूरजपुर..जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में लम्बे समय से सूरजपुर, जयनगर, विश्रामपुर, भैयाथान, भटगांव व चंदौरा थाना क्षेत्र के कुछ आदतन जुआड़ियों द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से हारजीत का दांव लगाकर स्थान बदल-बदल कर जुआ खेलते थे और पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

शुक्रवार को जिले के पुलिस कप्तान जी.एस.जायसवाल को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भैसामुण्डा, बाजार डांड में कई लोग हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस कप्तान ने तत्काल क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय व उनकी टीम को जुआ रेड कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर तत्काल रवाना किया तथा क्राईम ब्रांच प्रभारी के द्वारा थाना प्रतापपुर को अवगत कराते हुये संयुक्त रूप से भैंसामुण्डा बाजार डांड में जुआ रेड कार्यवाही कर 17 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा।

पुलिस ने जुआ खेलते इन लोगों पकड़ा…

1. मोहम्मद जहीर निवासी प्रतापपुर,
2. अभय यादव ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
3. गंगा सागर ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव,
4. रविशंकर सिंह ग्राम हरिहरपुर, थाना चंदौरा
5. निलेश यादव, ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
6. मोसाहिद अंसारी, ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
7. राम लकड़ा ग्राम कुरूवां, थाना विश्रामपुर
8. रविन्द्र जायसवाल ग्राम डेडरी, थाना सूरजपुर
9. राजेश यादव ग्राम मानी, थाना प्रतापपुर
10. रामदेव सिंह ग्राम परमेश्वरपुर, थाना चंदौरा
11. बालमुकुंद राजवाड़े ग्राम कुंजनगर, थाना जयनगर
12. सोमार साय राजवाड़े ग्राम डेडरी, थाना सूरजपुर
13. विक्की त्रिपाठी ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
14. चंचल राजवाड़े ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
15. सूरज गुप्ता ग्राम अधिना सलका, थाना भटगांव
16. जहीरउल्ला सा0 ईदगाहपारा, थाना प्रतापपुर
17. श्याम कुमार कंवर ग्राम सिंघरी, थाना चंदौरा

इन सभी को रंगे हाथ अवैध रूप से आम जगह पर तासपत्ती से रूपयों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेलते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा इन जुआड़ियों के फड से 1 लाख 12 हजार 140 रूपये जप्त किया तथा सभी जुआड़ियों के विरूद्व थाना प्रतापपुर में जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया की गई…

कार्यवाही में रहे शामिल…

वहीं इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर ओ.पी.कुजूर, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, अजय सिंह, विश्वजीत सिंह, अभय तिवारी एवं थाना प्रतापपुर के स्टाफ सक्रिय रहे…