Breaking : नेत्र सहायक के बाद… पत्नी, 3 साल का बेटा और नवजात बच्ची की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव…

Chhattisgarh Corona

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा में पदस्थ नेत्र सहायक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक बाद उनकी पत्नी, 3 वर्ष का बेटा एवं दो माह की नवजात बच्ची का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों प्रभावितों को उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है।       

गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा में कार्यरत नेत्र सहायक का सोमवार की कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण बेहतर उपचार हेतु उन्हें तत्काल कोविड 19 हॉस्पिटल भेजते हुये उनके घर को कोंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया था। दूसरे दिन मंगलवार को स्वास्थ्य अमला परिवार का कोरोना जाँच करने विकास खँड मैनपाट के ग्राम कोट पहुँची।

जहाँ एंटीजेन जाँच में नेत्र सहायक की पत्नी, 3 वर्षीय बेटा एवं दो माह की नवजात बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिन्हें उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के स्वास्थ्य कर्मियों का भी हुआ कोरोना टेस्ट-

पीएचसी गुतुरमा में कार्यरत नेत्र सहायक कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पीएचसी गुतुरमा में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का एंटीजेन पद्धति से कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया। यह खबर सुन वहाँ पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी संग गुतुरमा के लोगो ने राहत की साँस ली है।