बलरामपुर: दहशतगर्द 6 नक्सली गिरफ्तार…1 पुलिस को चकमा देकर फरार..

6 नक्सली गिरफ्तार , कई हथियार और दर्जनो कारतूस बरामद, एक गुफा मे घुस कर फरार…

महुआडीह गांव मे 18 तारीख की रात वारदात को दिया था अंजाम

बलरामपुर 

जिले की शंकरगढ पुलिस को 18 तारीख को हुई नक्सली वारदात मे शामिल 6 आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने इस कारवाही मे काफी मात्रा मे हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। पकडे गए नक्सली जशपुर औऱ बलरामपुर जिले  के रहने वाले है, और इन पर 18 तारिख को बांध निर्माण कार्य से लेवी ना मिलने पर निर्माण मे लगे वाहन जलाने और लूटपाट करने का आरोप है।

नक्सल प्रभावित जिले बलरामपुर मे वैसे तो नक्सल वारदातो पर काफी हद तक लगाम लग चुका है , लेकिन उसके बावजूद 18 तारिख को जिले महुआडीह मे प्रोकलेन को आग के हवाले किए जाने की घटना ने पुलिस की नींद उडा दी थी,, जानकारी के मुताबिक महुआडीह गांव मे करोडो की लागत से एक बांध का निर्माण किया जा रहा है, जिस काम से लेवी वसूलने की नींयत से बीते 17 दिसंबर को ठेकेदार के पास अज्ञात लोगो ने नक्सली होने की बात कह  8224053280 और 9098872577 नंबर से के फोन किया, जिसमे लेवी की 10 प्रतिशत राशि ना देने पर देख लेने की धमकी भी दी गई थी, जिसकी शिकायत पीडित ठेकेदार ने शंकरगढ थाने मे की, लेकिन ठेकेदार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद 18 और 9 की दरमियानी रात निर्माण स्थल पर पंहुचे सात स्शस्त्र  नक्सलियो ने पहले तो ठेकदार के कर्मचारियो से मारपीट कर उनका मोबाईल झीन लिया, उसके बाद महुआडीह गांव मे खडी ठेकेदार की प्रोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया,, जिसके बाद नक्सलियो ने वंही पर तीन फायरिंग भी की,, और अंत मे नक्सली जंगल की ओर भाग गए।

IMG_1699 unnamed (2)             पिछले कुछ वर्षो मे नक्सल वारदाको की कमी के बाद हुई इस घटना को लेकर शंकरगढ थाना समेत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के लिए ये घटना चिंतनीय थी, लिहाजा पुलिस ने मामले मे परत दर परत कारवाही करते हुए महुआडीह गांव के सेंदही युवक चुप्पी राम को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया। और यंहा से मामले के तार धीरे धीरे पूरी वारदात के आरोपियो से जुडने लगे। और फिर शंकरगढ पुलिस ने महुआडीह के जंगल से मामले मे संलिप्त 6 आरोपियो का धर दबोचा।

पकडे गए नक्सलियो के पास से 315 बोर की तीन राईफल , 12 बोर की एक राईफल , 2 देशी कट्टा, 111 कारतूस, भी बरामद किया गया है।

इधर घटना को अंजाम देने मे शामिल सांतवा आरोपी पुलिस को चकमा देकऱ फरार होने मे सफल भी हो गया है,, पुलिस सूत्रो के मुताबिक फरार आरोपी बोखा कुम्हार गिरफ्तारी के बाद पुलिस को हथियार बरामद कराने के लिए जंगल लेकर गया था, और वंहा एक गुफा मे हथियार छुपाने की बात कह वो गुफा के अंदर तो गया , लेकिन बाहर नही आया,, हांलाकि उसके बाहर निकलने के इंतजार मे पुलिस कई घंटो तक इंतजार करती रही, लेकिन घंटो इंतजार के बाद अब पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है कि वो गुफा के अंदर घुस कर दूसरे रास्ते से भागने मे सफल हो गया है, हांलाकि पुलिस फरार नक्सली बोखा कुम्हार की जल्द गिरफ्तारी के दावे जरुर कर रही है।

महुआडीह गांव से पकडे गए 6 नक्सलियो मे चार जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के छोरोडीह गांव के रहने वाले है , जबकि तीन आरोपी महुआडीह के गांव के रहने वाले है। पकडे गए नक्सलियो के नाम इस प्रकार है।

1. अमरसाय पिता मेधनाथ उराव , 23 वर्ष

2. सालिकराम पिता भीखू उराव ,23 वर्ष

3. भजन पिता झलकू उराव, 30 वर्ष

4 राजू उर्फ ननकू उराव पिता बोरको राम 26 वर्ष

5. मकरु पिता साधूराम नगेशिया, 24 वर्ष

6 चुप्पी राम  तथा फरार आरोपी

7 . बोखा कुम्हार ( जो गुफा मे घुस कर फरार हो गया है)

 

मैनपाठ कार्निवाल मे पिछली बार यूक्रेन की डांसरो ने बिखेरा था जलवा,, https://fatafatnews.com/?p=1935