एसपी ने अपराध के बेहतर निकाल पर प्रशंसा व कमजोर परफॉर्मेंश पर दी कड़ी चेतावनी

बेहतर पुलिसिंग कर आमजनता के भरोसे को और बढ़ाने के निर्देश

• इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से 2 आरक्षकों को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में क्राईम मीटिंग आयोजित किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित समस्त अपराधों, शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण जांच किए जाने, महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता से जांच कर निराकृत किए जाने के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार गांजा तस्करी के विरूद्व सख्त प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, गांजा परिवहन के विरूद्व कार्यवाही के लिए दूसरे जिले व अंतरराज्जीय बार्डर पर प्रभावी चेकिंग करने एवं आगामी माह में प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव को निर्विग्न, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। अपराध सभा में अपराध निकाल, शिकायत व मर्ग की जांच में बेहतर कार्य पर प्रशंसा की और निकाल का स्तर कम पाए जाने पर संबंधित को कड़ी चेतावनी दी।

उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होनी चाहिए ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिल सके, क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग कर आमजनता के भरोसे को और बढ़ाए, चिटफण्ड मामले की जांच निरंतर करें, फरार आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की किए जाए, गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए थाना-चौकी स्तर पर टीम गठित कर दस्तयाबी के लिए विशेष प्रयास करें, शराब पीकर, वाहन चलाने के दौरान फोन में बात करने एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले चालकों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कराने, सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सअप, टवीटर पर लगातार मॉनीटरिंग करने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि थाना-चौकी क्षेत्र गश्त अच्छी होनी चाहिए, इसे समय-समय पर परखा जायेगा और लापरवाही पर संबंधित प्रभारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। थाना-चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए गुड सेमेटेरियन को प्रोत्साहित करने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर चलित थाना, ग्राम चौपाल एवं पुलिस जनदर्शन के माध्यम से आमजनता के समस्याओं का निराकरण करने, समर्पण अभियान, हिम्मत व अग्रसर कार्यक्रम से क्रमशः बुजुर्गो, बालिकाओं व स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए है।

• इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए 2 आरक्षक

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महत्वपूर्ण सूचना संकलन कर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रियता पर थाना झिलमिली में पदस्थ आरक्षक विश्वजीत सिंह व आरक्षक निलेश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया तथा पुलिस परिवार के अध्ययनरत् बच्चों को ऑनलाईन क्लासेस हेतु प्रारंभ किए गए अग्रसर कार्यक्रम के संचालन व शुभारंभ में मेहनत, लगन व कार्यकुशलता से कार्य करने पर एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मोहर सिंह व आरक्षक संतोष सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

img 20211127 wa00281212202906358267671
img 20211127 wa00275451110776421854270

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।