धान खरीदी सवा 17 लाख गबन करने वाला समिति सहायक गिरफ्तार

सूरजपुर

  • शासकीय धान खरीदी की राशि 17 लाख 25 हजार 771  रूपये का गबन 
  • गबन का आरोपी समिति सहायक गिरफ्तार

 

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत धान खरीदी उप केन्द्र मानी के समिति सहायक बलबीर राजवाड़े पिता स्व. करीमन राजवाड़े निवासी ग्राम नमदगिरी को विपणन वर्ष 2012-13 में शासन के योजना के अन्तर्गत किसानों का धान खरीदी करने का दायित्व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सूरजपुर के संचालक मण्डल के द्वारा सौंपा गया था। समिति सहायक आरोपी बलबीर राजवाड़े के द्वारा उप केन्द्र मानी में खरीदी किये गये धान को अधिकृत मिलर तथा विपणन संघ को सौंपा जाना था, किन्तु आरोपी के द्वारा खरीदी किये गये धान तथा बारदाना को वापस न कर धान एवं बारदाना कुल राषि 17 लाख 25 हजार 771 रूपये का गबन करना पाये जाने पर आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक सूरजपुर के शाखा प्रबंधक श्री जायसन थामस की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में आरोपी बलबीर राजवाड़े के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/14 धारा 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जो पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देषन में एवं सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में लगातार विवेचना की गई जो विवेचना में आरोपी बलबीर राजवाड़े के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक 04/07/14 को उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर न्यायालय सूरजपुर भेजा गया।