आपने अब तक 2G सुना है अब JEJA G की भी सुन लीजिए..नरेन्द्र मोदी

NARENDRA MODI IN BISHRAMPUR,SURGUJA
NARENDRA MODI IN BISHRAMPUR,SURGUJA

सूरजपुर(विश्रामपुर)

 

  • सोनिया के दमाद राबर्टस ब्राड्रा पर मोदी ने साधा निशाना
  • ना जाने क्या जादू किया कि 1 लाख रुपए तीन साल मे 300 करोड हो गया
  • कांग्रेस ना जाने क्या पाप किया है छग कि जनता 15 साल से उसका मुंह देखना पंसद नही कर रही है
  • 2014 का चुनाव कोई राजनैतिक दल नहीं बल्कि जनता जर्नादन लड़ रही है चुनाव..
  • जो अमेठी को नही संभाल सकता वो देश को क्या संभालेगा

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के सभा के दौरान हेलीपैड में मोदी का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह, संभागीय संगठन मंत्री बिधानचन्द्र कर,, छत्तीसगढ शासन के गृहमंत्री एवं चुनाव संचालक रामसेवक पैंकरा, छ.ग. शासन में मंत्री केदार कश्यप, सह संचालक रामविचार नेताम, शिवप्रताप सिंह ने स्वागत किया।

NARENDRA MODI IN BISHRAMPUR(SURGUJA)
NARENDRA MODI IN BISHRAMPUR(SURGUJA)

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में सभा के मंच से बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र भाई मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी है, भाजपा के स्व. दिलीप सिंह जूदेव, स्व. मुरारीलाल सिंह, स्व. रविशंकर त्रिपाठी को याद किया और कहा कि इतने दुःख झेलने के बाद भी भाजपा आपकी सेवा में लगी है, नयी पीढ़ी ने अपने स्व. नताओं के काम आगे बढ़ाया और जनता की सेवा में लग गये। कभी-कभी जनता गल्तियों की सजा देती है, लेकिन पांच साल के लिये। परन्तु कांग्रेस पार्टी ने ऐसे पाप किये कि जनता उनका मुंह नही देखना चाहती, पिछले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेसियों ने दर्जी के पास जाकर नये-नये कपड़े सिलवा लिये थे।  मंत्रालय बांट लिए थे, कि बेटा क्या बनेगा, बहू क्या बनेगी, कि बेटा क्या बनेगा, शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे थे। सब पक्का कर लिया लेकिन छत्तीसगढ की जनता ने उनमें सिलाये कपड़ो की वापस करने के लिये उनको मजबूर कर दिया। यूपीए की सरकार की विफलताओं के लिए प्रधानमंत्री को गालियां पड़ती थी, परन्तु एक किताब ब्यूरोक्रेट ने लिखी जिससे पता चला कि सरकार तो माँ-बेटे चला रहे थे।
कांग्रेस पार्टी का हाल देखिये जब देश को गुस्सा आता था तो प्रधानमंत्री को देश कोसता था, प्रधानमंत्री ने ये नही प्रधानमंत्री ने वो नही किया, लेकिन अभी प्रधानमंत्री कार्यालय में काम वाले व्यक्ति ने एक किताब लिखी उसमें खुलासा हुआ, कि देश को मा. मनमोहन सिंह नही बल्कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी ही चला रहे थे और यही नही प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेसकांन्फ्रेस कर अपनी उपलब्धियों के बजाय जनता को यह बताने के लिए मजबुर होना पड़ा कि प्रधानमंत्री ने भी कई बार बोला हैं, कांग्रेस के यूपीए सरकार की क्रियाकलापों को देखकर तो ऐसा लगता है कि उनके लिए सही नारा हर हाथ लुट, हर बात झूठ सही होगा। क्योकि अब तक तो 2 जी का घोटाला सुना था, लेकिन युवराज के जीजाजी घोटाला भी सुनने को मिला, जिसमें सोनिया गांधी परिवार के दामाद के रूपयों मे एक लाख बढ़कर  तीन सौ करोड़ की बढ़ात्तरी सुनने को मिला।