सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ में दिखाई दरियादिली…कहा- ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी और घर भी नया होगा’

प्रतीक्षा जायसवाल, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर इलाके के जिला बीजापुर में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। गांवों के घर उजड़ रहें। खेतों की फसल बाढ़ में बह रही है। बारिश के इसी कहर की चपेट में आई गई अंजली मड़कम। अंजली एक आदिवासी छात्रा है। बाढ़ की चपेट में जब उसके परिवार की झोपड़ी भी आ गई, तो उसकी किताबें भीग गई। पढ़ने लायक न रहीं।

दरअसल भीगी किताबें-काॅपी के साथ अंजली की रोती तस्वीर को बस्तर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ट्विट पर पोस्ट किया। जिनके माध्यम से बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अंजली से संपर्क किया और उसकी पढ़ाई और नए घर को बनवाने कि जिम्मेदारी की बात कही है।

सोनू सूद की प्रतिक्रया मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी अंजली और उसके परिवार की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक जिला प्रशासन के अफसर भी अब  छात्रा अंजली से मिलकर उसकी दिक्कतें दूर कर रहे हैं।