पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान से बैकफुट पर हैं नक्सली…आईजी के इस अभियान से आज फिर पुलिस गिरफ्त में आई महिला नक्सली

बस्तर.. जिले के अरनपुर पुलिस एवं सीआरपीएफ कुआंकोंडा की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जनमिलिशिया की महिला सदस्य को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है…

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत अरनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की भीमे कश्यप पति कैलाश कश्यप, उम्र 25 वर्ष, निवासी पटेलपारा, पोटाली नक्सली जनमिलिशिया की सदस्य है.. की सूचना पर अरनपुर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उक्त महिला को गिरफ्तार किया.. तथा उसके कब्ज़े से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, कोटेक्स वायर, बैटरी तथा बम बनाने का सामान बरामद किया…

बताया जाता है कि गिरफ़्तार माओवादी विगत तीन वर्षों से मलांगिर एरिया कमेटी में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रही थी.. फ़ोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाना, माओवादीयों का बैनर पोस्टर लगाना, भोजन की व्यवस्था करना, रोड खोदना एवं पुलिस की रेकी करने का काम करती थी.. वहीं गिरफ़्तार आरोपी महिला को पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया..जहां से उसे जेल भेज दिया गया।