सात वर्षीय मास्टर ईशान ने गुल्लक से किया दान.. सीएम भूपेश ने की सराहना!..

Indian style piggy bank mad of mud broken with money spread around it.

रायपुर. समाज के हर वर्ग द्वारा अपने-अपने सामथ्र्य के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में अंबिकापुर के मास्टर ईशान अग्रवाल जो कि मात्र सात वर्ष की उम्र के हैं। उन्होंने स्वस्फूर्त होकर अपने गुल्लक में जमा की गई सारी राशि 911 रूपए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व जरूरतमंदों की सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में दान की है। इनका यह सहयोग इस बात का हौंसला देता है कि ’देश का भविष्य’ वर्तमान के संकट से लड़ने के लिए अभी से तैयार है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौराणिक दृष्टांत का उल्लेख करते हुए कहा कि बुराई पर जीत के लिए श्री राम सेतु निर्माण में नल और नील के विज्ञान और रेत के दानों को इकट्ठा करती गिलहरी के ‘योगदान’ दोनों को बराबर माना गया है। संकट की घड़ी में इस बच्चे का योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने मास्टर ईशान को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार भी दिया।