सरगुज़ा : केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ सेवादल ने निकाला किसान संघर्ष यात्रा

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल के समर्थन में जारी अध्यादेश के विरोध में काँग्रेस सेवादल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के नेतृत्व में शहर में किसान संघर्ष यात्रा निकाली. विधायक निवास से निकली काँग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात बतौली के लिये प्रस्थान कर गई. इस संघर्ष यात्रा से पूर्व विधायक निवास में काँग्रेस सेवादल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल के विरोध में सभा का आयोजन किया.

जिसे संबोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष सेवादल अरुण ताम्रकार ने सेवादल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सेवादल हमेशा से अन्याय के विरोध में खड़ी रही है. आजादी की लड़ाई से लेकर अन्याय के विरुद्ध हर लड़ाई सेवादल ने लड़ी है और इस बार भी केंद्र सरकार द्वारा लागू किसान विरोधी कानून के विरुद्ध सेवादल आर-पार की लड़ाई लड़ने वाली है. इस बार केंद्र की मोदी सरकार का पाला सेवादल से पड़ा है और हम इस लड़ाई में किसानों के साथ है. जब तक किसान मोदी सरकार किसान विरोधी बिल वापस नही लेती किसानो के हित मे ये लड़ाई जारी रहेगी.

सभा को जिला संगठक शिवप्रसाद अग्रहरी दीपक मिश्रा अभिषेक सिंह ने भी संबोधित कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल किसानों के हितों को नजर अंदाज कर लागू किया गया है. इस बिल से केवल अडानी अंबानी को लाभ होगा. किसानों को इससे कोई फायदा नही होने वाला है. आज एक माह होने को किसान आंदोलन को लेकिन सरकार के कानों में जू तक नही रेंगा है. इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की जान भी चली गई लेकिन मोदी सरकार पर इसका कोई असर नही पड़ा. अब सेवादल भी किसानों के साथ इस लड़ाई में साथ आ गई और जब तक मोदी सरकार बिल वापस नही लेती सेवादल का किसान संघर्ष यात्रा जारी रहेगा. कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल अरुण गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सेवादल संतोष पांडेय, राजेश गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष, महिला सेवादल मंजुलता आजाद, प्रियंका श्रीवास, संगीता बंजारे, उषा मार्टिन, परवेज आलम, विनय पांडेय, बाबूलाल पांडेय, रामप्रताप गोयल, नरेश बघेल, हिराधन राम, शिव गुप्ता, दीना यादव, संतोष गुप्ता, जगदीश गुप्ता, बालीचरण, विक्की गुप्ता, मतलूब आलम, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे.