सरगुजा : निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे समन्वयक के साथ शिक्षक ने की हाथापाई

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..गत दिनों स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षक की अनुपस्थिति पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाना संकुल समन्वयक को भारी पड़ गया. संकुल समन्वयक द्वारा उपस्थिति पंजी में प्रश्नवाचक निशान लगाने से नाराज शिक्षक ने समन्वयक से हाथापाई कर दी. शिक्षक के इस बर्ताव से आहत संकुल समन्वयक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है.

प्राप्त जानकारी अनुसार संकुल केंद्र गुतुरमा के संकुल समन्वयक पुष्पेंद्र गुप्ता प्राथमिक शाला सरईपारा का निरीक्षण करने पहुँचे थे. निरीक्षण के दौरान शिक्षक नितिन कुमार सिंह अनुपस्थित मिले जिस वजह से समन्वयक ने उपस्थिति पंजी में उनकी गैर हाजिरी पर सवाल खड़े करते हुये प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया.

इसी दरम्यान स्कूल पहुँचे शिक्षक को जब इसकी जानकारी मिली, तो वो संकुल समन्वयक से अभद्रता करते हुये भिड़ गये और हाथापाई करने लगे. शिक्षक द्वारा हाथापाई करने से घायल संकुल समन्वयक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी.

पुलिस ने इस मामले में शिक्षक नितिन कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 186,294,323,332,353,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.