स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर जिला अस्पताल हुआ चकाचक

  • प्रबंधन के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने की एक साथ सफाई

अम्बिकापुर (दीपक सराठे)

पूरे छत्तीसगढ़ में शासकीय अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 15 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े को लेकर इन दिनों जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था में गजब का बदलाव आया है। अस्पताल के अन्दर वार्डों सहित पूरे परिसर में प्रबंधन के मार्गदर्शन में कर्मचारियों द्वारा एक साथ मिलकर सफाई की मानों मुहिम ही चला दी है।

जिला अस्पताल जहां हर समय कुछ न कुछ कमियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। वहीं सफाई की बात करें तो प्रबंधन की व्यवस्था की तारीफ करनी होगी। एक समय जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर कई उंगलियां उठा करती थीं। हाल ही में कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल का रंगरोहन के साथ-साथ सफाई को लेकर विशेष सख्ती बरती गई। जिसका परिणाम यह सामने आया कि कायाकल्प योजना के तहत स्थानीय रघुनाथ जिला अस्पताल तीसरे नम्बर पर अपना स्थान बना सका। खैर जिला अस्पताल में अभी भी काफी कमियां जरूर हैं। परंतु सफाई के दृष्टिकोण से सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. पाण्डेय, आर.एम.ओ. श्री श्रीवास्तव, सलाहकार प्रियंका सहित स्टूवर्ड श्री त्रिपाठी की सराहना करनी होगी कि लगातार वार्डों में उनकी दबिस व दिशा-निर्देश से न सिर्फ कर्मचारी चुस्त हुये बल्कि साफ-सफाई की ओर पूरी तन्मयता से जूटे रहे। इस स्वच्छता पखवाड़े में रोज प्रबंधन कर्मचारियों के साथ मिलकर अस्पताल के अन्दर व परिसर की गंदगी को पूरी तरह से मिटाने में जुटा हुआ है। परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था फिलहाल चकाचक दिख रही है।