किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या की आशंका पर सुलगा रामानुजगंज

  • नेशनल हाईवे पर दो घण्टा रहा चक्काजाम
  • संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी पर शांत हुआ मामला

बलरामपुर-रामानुजगंज

रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 के एक 16 वर्षीय किशोरी की अर्द्धनग्र शव संदिग्ध परिस्थति में वार्ड के ही एक घर के पीछे लगभग ढाई फीट पानी वाले कुयें में मिलने से पूरे नगर मेें सनसनी फैल गई है। किशोरी के साथ अनाचार व उसकी हत्या कर कुयें में डाले जाने की शंका पर रामानुजगंज सुलग उठा। रात में किशोरी के घर में मोहल्ले के ही एक युवक के घुसने व उसके बाद घटना होने से नाराज सैकड़ो लोग विधायक बृहस्पत ङ्क्षसह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद राजेश सोनी, राजनाथ विश्वकर्मा, भाजपा सनावल मंडल अध्यक्ष सुनिल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि संदिग्धों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  अम्बिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर धरने में बैठ गये और संदिग्धों के गिरफ्तारी के बाद ही किशोरी के शव ले जाने की बात कहने लगे। इस दौरान नाराज सैकड़ों लोगों ने  नेशनल हाईवे पर तीन जगह चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, एडीशनल एसपी राजेंद्र भैया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा बताया गया कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है एवं विवेचना तत्परता एंव निष्पक्षता से कर अन्य की गिरफ्तारी की जायेगी की बात कहने के बाद ही चक्काजाम समाप्त हुआ। समाचार लिखे जाने तक युवती का पोस्टमार्टम हो गया था लेकिन अनाचार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी जय शंकर कश्यप जो चांदनी चैक में गैरेज का संचालन करता है वे अपनी पत्नी के साथ बुढीवीर, डाल्टेनगंज गये थे। जयशंकर के घर में उनकी 16 वर्षीय एंव 14 वर्षीय पुत्री थी। घर में 2 बजे के करीब मोहल्ले के ही विपद गुप्ता का भतीजा संगम 17 वर्ष घुसा व जयशंकर कश्यप के बड़ी लड़की स्वाती कश्यप से छेड़छाड़ करने लगा, शोरगुल होने पर जयशंकर कश्यप का हेल्पर अमित व मोहल्ले की बुजूर्ग महिला शांति देवी पहुंचे। शंांति देवी हल्ला कर और लोगों को बुलाने लगी तो वही हेल्पर ने दरवाजा के बाहर कुंडी लगा दिया। इसी बीच विपद शोर शराबा सुन पहुंच कुण्डी खोल अपने भतीजे को डाट झपट के ले गया और कुछ देर बाद स्वाती भी कमरे में मोहल्ले वाले को नहीं मिली तो तत्काल रात करीब 2.30 बजे मोहल्ले के लोगों ने मोबाईल पर स्वाती के घर में नहीं होने की बात परिजनों को बताई। जयश्ंाकर कश्यप जो झारखण्ड के डाल्टेनगंज था। वह सुबह 5.30 बजे रामानुजगंज पहुंचे एंव मोहल्लेवालों के साथ अपनी बेटी को चारों तरफ ढूढने लगे। इसी बीच किसी ने वार्ड के ही रमेश गुप्ता के घर के पीछे कुऐं में एक लड़की के शव मिलने की बात बताई व जब वहां परिजन गये तो स्वाती के ही शव होनी की पुष्टि हुई। किशोरी का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला और देखते ही देखते घटना की जानकारी आग की तरह फैल गया। मौके पर नगर पंचायत अमला, बिजली विभाग के कर्मचारी व पुलिस विभाग के जवान पहुंच काफी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को निकाले। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नगरवासी एकत्रित हो गये व मौके पर विधायक बृहस्पत ङ्क्षसह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद राजेश सोनी, राजनाथ विश्वकर्मा, अभाविप जिलाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रतीक सिंह, भाजपा मंडल सनावल अध्यक्ष सुनील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। जिसके बाद घटना से आक्रोशित नगरवासी संदिग्धों को पकडने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े रहे। बलरामपुर एसपी द्वारा एक संदेही को पकडने जाने की बात की गई, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। लगभग दो घंटे तक चक्काजाम के कारण मार्ग के दोनों ओर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।