सरगुजा : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त चलाएंगे श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान

अम्बिकापुर. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के रामभक्तों द्वारा सहयोग निधि प्राप्त करने समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान का आगाज करते हुए अम्बिकापुर शिशु मंदिर में अभियान के संयोजक समिति द्वारा एक प्रेसवार्ता किया गया.

जिसमें अभियान के सरगुजा जिला संयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया कि देश के अधिकतर गांव व शहरों में चलने वाले इस अभियान में राम भक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए स्वैच्छिक रूप से आर्थिक सहयोग दिया जाता है, तो उसे स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए 10, 100 व ₹1000 के कूपन उपलब्ध रहेंगे. करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मंदिर की तस्वीर पहुंचाई जाएगी.

ग़ौरतलब है कि 500 वर्षों से हिंदू समाज श्री राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा में था. पूरे देश के साथ-साथ समस्त विश्व के हिंदुओं का सपना अब साकार होने जा रहा है. श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के नायक अशोक सिंघल, रामचंद्र दास, परमहंस महंत, अवैद्यनाथ के संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता, उनका सदियों का सपना अब सरकार होने जा रहा है. श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत कार्यकर्ता घर घर जाएंगे. यह अभियान 15 जनवरी से चालू होगा व माघ पूर्णिमा तक जारी रहेगा.

श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण समिति अभियान के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक अशोक अग्रवाल सहसंयोजक राम प्रसाद गुप्ता, रवि भूषण पांडे रोहित शरण सिहदेव, अरविंद मिश्रा, गौतम विश्वकर्मा, नीलेश तिवारी, हिसाब प्रमुख -भोलानाथ गुप्ता,भरत सिंह, संतोष गुप्ता, कार्यालय प्रमुख चंद्रशेखर, जवाहर वर्मा, खंड संयोजक नरेंद्र सिन्हा, जय सियाराम विश्वकर्मा,सत्यनारायण तिवारी, बंसल प्रशांत, चरण दास महंत, अंजनी शाह, सिविल सर्जन पैकरा, विश्वनाथ सिंह, ठाकुर राम, अजय मिश्रा, सुभाष चेन्द्र तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे.