नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर हुई कार्रवाई,, बच्चों को वाहन नहीं देने पुलिस अधीक्षक की अपील

 

अम्बिकापुर . कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिलाओं तथा बालक-बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में गणमान्य नागरिकों द्वारा किए गए अनुरोध और सुझावों के अनुरूप कम उम्र के बच्चांे द्वारा वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में आज पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात चेकिंग प्वांईट लगाकर कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने बताया है कि चेकिंग के दौरान 150 नाबालिग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश देते हुए चालान की कार्रवाई की गई। इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी तथा समझाईश देने के उपरान्त भी नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी पालकों एवं स्कूल प्रबंधकों से नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकने की अपील की है