छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरियंट को लेकर तेज़ी से वायरल हो रहा ये फेक न्यूज़, विश्वास करने से पहले पढ़ें ये ख़बर

देश मे कोरोना के नए वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक़ अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन से लगभग 6 लोग संक्रमित हुए है। वहीं कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें भी सतर्क हो गयी है। विदेश से लौटने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो न्यूज़ तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कई फ़ैसले लिए जाने की बात लिखी है। उक्त वायरल न्यूज़ को छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज़ कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल फेक बताया है।

नीचे देखें वायरल फेक न्यूज-


छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग- कोविड के नए वेरियंट के कारण आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद।

– प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीं दी जाएगी।

– कल से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे, 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे।

– स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर रहे हैं।

– बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी, रोको-तोको अभियान फिर से शुरू किया जायेगा।

– निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा।

– समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

– शादियों में अधिकतम दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

सीएम भूपेश बघेल का बयान

स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे।

स्कूल ऑन लाईन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑन लाईन क्लास जारी रहेंगी।

कल से लागू होगी नई व्यवस्था नए वेरिएंट B.1.1.1.529 को OMICRON नाम दिया गया।


20211203 0944054249870902558546299
Viral Fake News

यह समाचार छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग अथवा किसी भी शासकीय प्राधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया है। यह कपोल कल्पित है। इसका प्रचार-प्रसार अनधिकृत तथा अफ़वाह फैलाने की तरह माना जाएगा। कृपया सावधानी बरतें।