कांग्रेस ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली सूची

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ अप्रत्याशित करने की संभावना के बीच में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 18वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.125 प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 महिलाओं का नाम है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. 125 प्रत्याशियों की इस सूची में 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

माखी दुष्कर्म कांड पीड़ता की मां को कांग्रेस ने उन्नाव की सदर सीट से टिकट दिया है. उन्नाव में सदर से माखी दुष्कर्म पीडि़ता की मां आशा सिंह, मोहान से मधु रावत तथा बांगरमऊ से आरती बाजपेई को टिकट दिया गया है.

जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई ने बताया कि मुझे प्रियंका वाड्रा की बैठक की क्लिपिंग मिली है. लिखित में अभी नहीं मिला है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की है। हमने आज 125 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है.

उसमें 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि हमारा कैंडीडेट संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले प्रत्याशी हो.

screenshot 2022 01 13 12 50 28 99 6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c23577323786537623712
screenshot 2022 01 13 12 50 40 86 6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c22685071125422756640
screenshot 2022 01 13 12 50 51 79 6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c24056142530452749985
screenshot 2022 01 13 12 51 01 04 6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c26682401974943974204