सीएम बघेल को नेता प्रतिपक्ष कौशिक की नसीहत… ‘यूपी की चिंता जितनी कर रहे उतनी छग की करें तो कानून व्यवस्था सुधर जाए’

रायपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना का असर छत्तीसगढ़ की राजनीति मे दिखने लगा है. पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूूपी की घटना पर योगी सरकार पर राजनैतिक वार किया. तो अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पेंच कसना शुरू कर दिया है. और लखीमपुर खीरी मामले मे हुई कार्रवाई का हवाला देते हुए. छत्तीसगढ़ सीएम को अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा. यूपी सरकार में कानून सबके लिए एक है चाहे वो मंत्री के बेटे क्यों न हो. जो अपराध किए, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध हो गया है और कार्रवाई होगी. कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक यही नहीं रुके. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा. छग के पीड़ितों से मिलने का समय सरकार के पास नहीं है, चाहे वो बस्तर की घटना हो या जशपुर की. जितनी यूपी की चिंता कर रहे उतनी छग की कर ले तो प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधार जाए.