Chhattisgarh: 10वीं-12वीं बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर

Raipur News: छत्तीसगढ़ में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। इस बीच बोर्ड की ओर से छात्रों और शिक्षकों के लिए नियम जारी किए गए हैं। एग्जाम हॉल में शिक्षकों को मोबाइल स्विच ऑफ रखना होगा। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा। एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की पर्ची मिलने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 31 मार्च और 10वीं की परीक्षाएं 2 से 24 मार्च तक चलेंगी।