प्रेस प्रिंटिंग वाले के पास कहा से आये करोड़ो रूपये? नान घोटाले वालो के पास क्यों नही जाती ED? – CM बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी छापे पर बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह औऱ पूर्व मंत्री राजेश मूणत को भी आड़े हाथ लिया है। सीएम ने कहा रमन सिंह जी के समय के नान घोटाले, चिटफंड कंपनी के पूरे साक्ष्य ईडी के पास हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। निर्दोष नागरिकों को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है, 3 दिन अधिवेशन को बचा है प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। देशभर में ये संदेश गया है कि अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए ही ईडी का छापा मारा गया है।

राजेश मूणत को लेकर सीएम ने कहा कि मूणत प्रवक्ता बना हुआ है, मूणत जब छत्तीसगढ़ आए तब क्या था पुराना प्रिंटिंग प्रेस, पुरानी मोटरसाइकिल, अभी करोड़ों रुपए का इनकम कहां से आ गया? परिवार की शादी में करोड़ों फेक रहे है। उनके यहां छापा क्यों नहीं पड़ता? जब आए तो कितनी संपत्ति थी ये पूरा रायपुर जानता है, उसके बाद ऐसा कौन सा काम कर लिया, कौन सा धंधा कर लिया जो उनकी आय इतना बढ़ गया, वहां क्यों नहीं डालते छापा। अडानी को समझना चाहिए, छत्तीसगढ़ से दो पनौती गए है केंद्र में, जब से गए तब से देख लीजिए क्या स्थिति है।

बता दे कि कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आर.पी. सिंह, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के यहां सोमवार को हीईडी की छापेमार कार्यवाई हुई है जिसके बाद से लगातार सियासत जारी है।