कांग्रेस 85वां महाधिवेशन: पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री को बताया कमजोर, कहा ‘फेल्ड मिनिस्टर’

रायपुर…कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा रायपुर पहुँच चुके हैं। वे अधिवेशन के बैठक में भी शामिल हुए। पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता ली और कहा कि राष्ट्र और कांग्रेस पार्टी इक्कठे बड़े हुए कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। विपक्ष के नाते हमारा दायित्व है कि हम सवाल पूछते रहे। केंद्र सरकार मीडिया को दबाने में लगी है। आज भारत में FM का मतलब बदल गया। हमारे फॉरेन मिनिस्टर नहीं फेल्ड मिनिस्टर हैं। भारत की ओर चीन आंखे दिखा रही है। आज भारत में कमजोर प्रधानमंत्री है। सीमा की रक्षा केंद्र सरकार नहीं कर पा रही है। चीनी घुसपैठ लगातार जारी है। कांग्रेस पार्टी बहादुरी से संघर्ष कर रही है। हम आवाज उठाते रहेंगे। नवा रायपुर में यह ऐतिहासिक अधिवेशन हो रहा
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव ऐतिहासिक रूप से हुआ है। भाजपा में कब अध्यक्ष चुन लिए गए पता ही नहीं चला। नड्डा जी का कार्यकाल बढ़ गया और पता ही नहीं चला।

कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेस को कोई डरा नहीं सकती। कांग्रेस निडर है इसलिए हम 8 सालों से लड़ रहे हैं। हम निडर हैं इसलिए हमने अंग्रेजों से लड़े पवन खेड़ा ने कहा- हमारा चेहरा देश है
हम व्यक्तिवादी राजनीति नहीं होती। किसी एक व्यक्ति को रखकर चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक व्यक्ति है।जिसके खिलाफ आज देश खड़ा हो रहा है। कांग्रेस देश की जनता के साथ चुनाव पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी किसी एक चेहरे के साथ नहीं मुद्दों के साथ चुनाव लड़ेगी।

Picsart 23 02 24 21 21 11 487

#INCPlenaryInCG #Congress #kharge #bhupeshbaghel #mahadhiweshan #Raipur #Chhattisgarh #Rahul Gandhi #Priyanka Gandhi #Soniya Gandhi #Mallikarjun Kharge #Raipur Airport #Delhi Airport #NSUI #nayaRaipur #pawankheda #pmmodi