छत्तीसगढ़ में खुलेगा यातायात पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र

रायपुर. 25 नवम्बर 2014

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने प्रदेश में यातायात पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र खोलने और नए यातायात थानों की स्थापना के लिए कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता और आत्म-समर्पित नक्सलियों की लगातार बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर करते हुए उनके पुनर्वास और रोजगार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने कहा।

समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के तबादले और पदोन्नति नीति पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के ट्रेड आरक्षकों के पदोन्नति नियम तैयार कर शीघ्र उन्हें पदोन्नत करने कहा। उन्होंने चिट फंड कंपनियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्वश्री राजीव श्रीवास्तव, संजय पिल्ले, आर.के. विज, मुकेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, गृह विभाग के सचिव श्री अशोक जुनेजा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।