जल्द छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी राशन दुकानों में लग जाएंगे ताले, जानिए क्यों बन रहे ऐसे हालात!

CG sabhi ration dukan ho jaenge band: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आता हैं। वैसे ही कर्मचारियों का प्रदर्शन होता ही हैं। यूं कहें तो चुनावी साल में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन करना आम बात हो गई हैं। लेकिन, पीडीएस जैसे सिस्टम भी अगर ठप हो जाए तो फिर सरकार को सोचना पड़ेगा। रायपुर के तूता धरना स्थल पर स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के तमाम संविदा कर्मचारी निश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते प्रदेश में चलने वाला पूरा का पूरा पीडीएस सिस्टम ही ठप होने के कगार पर आ गया हैं।

स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों के हड़ताल से ना तो अब स्टेर वेयर हाउस से राशन दुकान निकल सकेगा और ना ही सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के जरिए पीडीएस दुकानों तक पहुंच पाएगा। यानी, गरीब परिवार से लेकर एपीएल परिवारों तक बंटने वाला राशन नहीं मिल सकेगा।

इन्हें भी पढ़िए –

संत गहिरा गुरु विवि अम्बिकापुर में कल से शुरू हो रहा PhD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, PhD के इतने सीटों पर विवि ने जारी किया अधिसूचना

Chhattisgarh Politics: प्रेमसाय सिंह टेकाम को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए

CG NAUKRI: स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम के 318 स्कूलों में 9117 पदों पर भर्ती, जानिए कौन सा जिले में कितने पद और क्या हैं प्रक्रिया…