CG बजट 2023: बेरोजगारों को 2500 रुपये और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया गया मानदेय, CM ने की घोषणा

रायपुर. लोगो की उम्मीदों का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश कर रहे हैं। सीएम का बजट भाषण शुरू हो चुका है। सत्तापक्ष के विधायकों ने सदन में नारे लगाए कहा – भूपेश है तो भरोसा हैं। सीएम ने भाषण में कहा – चार साल पहले छत्तीसगढ़ी महतारी की सेवा का मौक़ा मिला था। जानता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारा लक्ष्य था। आज ख़ुशी है कि हम जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को तमाम बाधाओं के बीच पूरा करने पर हम अडिग रहे ख़रीफ़ 2019 से लेकर अब तक सोलह हज़ार करोड़ से अधिक राशि खातों में भेजी जा चुकी हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को हमने मज़बूत बनाने का काम किया। चार सालों के हमारे कामों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी मॉडल के रूप में पहचान मिली है।

Picsart 23 03 06 12 18 21 906 1

– सीएम ने बेरोज़गार युवाओं को 2500 रुपये भत्ता देने की घोषणा की और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 6500 के बदले 10 हज़ार दिये जाने की घोषणा की।

– 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा।

– आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया।

– आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया।