Breaking: जाते-जाते भावुक हुई राज्यपाल अनुसूइया उइके, एयरपोर्ट में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया

रायपुर. राज्यपाल अनुसूइया उइके को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को विदाई दी। सीएम बघेल ने कहा- जाते-जाते राज्यपाल जी बहुत भावुक थी। वे बहुत से मुद्दे को छोड़ गई, व्यक्तिगत संबंध अच्छे रहे हैं। अच्छे अनुभव लेकर जा रही है लेकिन आखिरी के कुछ प्रकरण छोड़कर। उनका यहां छत्तीसगढ़ में अच्छा समय बीता। सीएम ने एयरपोर्ट में चर्चा के दौरान बताया कि मैने कहा- छत्तीसगढ़ आपका घर है। आपका प्रदेश है। जरूर आइएगा, घर आएंगे, छिंदवाड़ा आएंगे तो छत्तीसगढ़ जरूर आएगा।

IMG 20230221 WA0030

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुश्री उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी सुश्री उइके को विदाई दी।

IMG 20230221 WA0029

बता दे कि, सुश्री उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वही छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल सवेरे 9:45 बजे माना विमान तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।