Breaking : भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त… बस यात्री किराया में 25 फीसदी बढ़ोतरी, पढ़ें पॉइंट टू पॉइंट महत्वपूर्ण फैसले…

रायपुर : भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गयी है। तीन घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए:-

• अतिरिक्त जेल अधीक्षक के पद को स्वीकृति

• प्रदेश में मिलेट्स मिशन के तहत कोदो, कुटकी, रागी की उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए 5 साल के लिए 177 करोड़ का प्रावधान

• छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना को मंजूरी

• कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपये और कक्षा 9वीं से 12वीं तक को 1000 रुपये का सहायता का प्रावधान

• छत्तीसगढ़ फ़िल्म नीति 2021 की नीति का निर्धारण, नई फिल्म पालिसी को मंजूरी

• अंतरराज्यीय बस स्टैंड के अंतर्गत श्रीबालाजी ट्रॅस्ट को नवा रायपुर में 30 एकड़ जमीन देने को मंजूरी

• बस यात्री किराया में 25 फीसदी बढ़ोतरी

• राजीव गांधी योजना के तहत सभी पंजीकृत किसानो को 9000 रुपये प्रति एकड़ का प्रावधान

• नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की 50 फीसदी आरक्षण को लेकर भारत सरकार ने अभिमत मांगा, इस पर राज्य सरकार की सहमति, अभी तक 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान

• कर्मचारी चयन बोर्ड में नए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में किये जाने की औपचारिक सहमति

• महिला स्व० सहायता समूह ऋण माफी को मिली सहमति

• लाख उत्पादक किसानों को अल्पकालिक ऋण दिया जाएगा।

• बीजापुर के एड़स मेटा हुई नक्सली वारदात के जांच की न्यायिक रिपोर्ट कैबिनेट में रखी गई