Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए केस… 551 मरीजों की मौत, 8.49 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने अब सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। हर दिन कोरोना के नए रिकॉर्ड कोरोना के ग्राफ को तेजी से ऊपर ले जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 551 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 08 लाख 49 हजार 553 हो गई है, जबकि कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 27,114 नए केस सामने आए थे और 519 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना के अब 2,92,258 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 22,674 मरीजों की मौत हो गई है और 5,34,620 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 62.92% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।