छत्तीसगढ़ : एक्टिवा में गांजा रखकर ग्राहक ढूंढ रहे थे 3 युवक, पुलिस ने रोका तो भागने लगे; दौड़ाकर पकड़ा

रायपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में 24 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत लोको कालोनी स्थित काली मंदिर पास कुछ व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के जेड/3221 में सवार होकर आसपास घुमकर मादक पदार्थ गांजा ब्रिक्री करने के हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी गुढ़ियारी रविशंकर तिवारी को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर वाहन व व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुए एक्टिवा वाहन को चिन्हांकित किया गया जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा एक्टिवा वाहन में सवार व्यक्तियों से बातचीत का प्रयास करने पर वे भागने लगे जिसे टीम द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहन राजपूत उर्फ मोहन नेपाली, महेश पथोड़े उर्फ बोबी एवं करण दास मानिकपुरी निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके एक्टिवा वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में पालीथीन के अंदर गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से कुल 07 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती लगभग 50,000/- जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 200/21 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान “ऑपरेशन क्लीन” लगातार जारी है।