रायपुर : मुख्यमंत्री के साथ रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष की बैठक

रायपुर

 

  • खरसिया और धरमजयगढ रेल कारिडोर का काम इस वर्ष अक्टूबर मे
  • गेवरा रोड पेण्ड्रा रोड रेल कारिडोर का कार्य जनवरी 2015 से होगा शुुरु

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरूणेन्द्र कुमार ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में राज्य में प्रस्तावित रेल कॉरिडोर परियोजना सहित विभिन्न रेल सुविधाओं के विकास के बारे में विचार विमर्श किया। राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, गृह और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार और ऊर्जा विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर खरसिया से धरमजयगढ़ तक 74 किलोमीटर लम्बे पूर्वी रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य अक्टूबर माह से और गेवरा रोड से पेंड्रारोड तक बनने वाले रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य जनवरी 2015 से शुरू करने का निर्णय लिया गया। रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संबंध में राज्य शासन के साथ समन्वय कर सभी तैयारियां तेजी से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रायपुर-बलौदाबाजार-शिवरीनारायण-झारसूगड़ा और अम्बिकापुर से बरवाडीह तक नई रेल लाइन विस्तार परियोजना वर्ष 2013-14 के रेल बजट में स्वीकृत की गई है। उन्होंने रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष से कहा कि इन परियोजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए। जिससे इन परियोजनाओं को गति मिल सके। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि वर्तमान में दल्लीराजहरा से रावघाट तक रेल लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है। रावघाट-नारायणपुर-कोंडागांव-जगदलपुर तक 140 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण जगदलपुर की तरफ से प्रारंभ किया जाना चाहिए। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-मुंगेली-बिलासपुर रेल लाइन का सर्वे हो चुका है। इसे अगले रेल बजट में शामिल किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर से धमतरी नेरोगेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जाना चाहिए तथा नया रायपुर, रायगढ़, जगदलपुर और डोंगरगढ़ मंे रेल्वे टर्मिनल बनाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष रायपुर-धमतरी नेरोगेज में रायपुर से ग्राम केन्द्री तक की जमीन राज्य शासन को देने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राज्य शासन इसके एवज में नया रायपुर में रेल्वे को नया रायपुर-मंदिरहसौद-केन्द्री तक रेल लाइन विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. रोहित यादव, बिलासपुर रेल्वे जोन के महाप्रबंधक श्री नवीन टंडन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।