मुख्यमंत्री ने जय स्तंभ पहुंचकर शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां जय स्तंभ चौक पहंुचकर छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अमर शहीद के विशाल चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। डॉ. सिंह ने कहा कि यही वह स्थान है, जहां आज ही के दिन सन 1857 में सोनाखान के प्रजा हितैषी जमींदार वीर नारायण सिंह को अंग्रेज हुकूमत ने अपने खिलाफ विद्रोह के आरोप में सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा दी थी। वीर नारायण सिंह ने सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता के महान आदर्शो के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सोनाखान के लोकप्रिय जमींदार वीर नारायण सिंह ने अपनी अकाल पीड़ित प्रजा को भूख से बचाने के लिए सम्पन्न व्यापारी के अनाज गोदाम को खुलवाकर उसे गरीब ग्रामीणों और किसानों में वितरित कर दिया था। उन्होंने भारत माता को अंग्रेज हुकूमत की गुलामी से बचाने के लिए प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में छत्तीसगढ़ में भी आजादी की चेतना जगायी। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को गरीबों के लिए देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाने की प्रेरणा अमर शहीद वीर नारायण सिंह से मिली है। इस अवसर पर नव-निर्वाचित विधायक सर्वश्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा तथा नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।