रायपुर AIIMS में अब फोन पर हो सकेगा मरीजों का इलाज.. जानें नंबर और फोन करने का समय.. किसी भी प्रकार का रोगी कर सकता है कॉल..

रायपुर. अब रायपुर AIIMS में फोन पर होगा मरीज का इलाज. अब विशेषज्ञ से ले सकेंगे सलाह. प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के कारण कोरोना संबंधी जांच और उसके लक्षण वाले मरीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था. जिसके कारण दूसरी बीमारी के रोगियों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने एम्स रायपुर में फोन के द्वारा चिकित्सा प्रारंभ करने की पहल की है जिसमें अब रोग संबंधी विशेषज्ञ सलाह दे सकेंगे.

एम्स में कल 2 अप्रैल से शुरू होंगी दस सेवाएं.

पुराने रोगी और गंभीर स्थिति वाले रोगी कर सकेंगे संपर्क.

नई सुविधा से विभिन्न प्रदेशों के हजारों रोगियों को मिलेगी राहत.

दो पालियों में देंगे लॉकडाउन के दौरान विशेषज्ञ सलाह.

img 20200401 wa00788814747657221129511