रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर राज्य सरकार पर लगाया आरोप.. CM बघेल ने किया पलटवार, कहा..

रायपुर. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर राज्य सरकारों पर आरोप लगाया है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए तैयार हैं. लेकिन मुझे दु:ख है कि कुछ राज्यों जैसे प.बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ, व झारखंड की सरकारों द्वारा इन ट्रेनों को अनुमति नही दी जा रही है. जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है.

img 20200515 wa00105328078484549459851

रेलवे मंत्री के इस बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है. अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं. राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं है.

img 20200515 wa0012639995452983396266