खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई… रेत, ईंट, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 11 गाड़ियां ज़ब्त…

कवर्धा। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने जिले में अवैध रेत भंडारण, ईट, गिट्टी परिवहन एवं खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधितों के विरूद्ध 11 प्रकरण में 90 हजार रूपए की अर्थदण्ड आरोपित किया है।

खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते पांच सितंबर और छह सितंबर को कार्यवाही करते हुए नौ ट्रैक्टर रेत खनिज का, एक टाटा 709 ईट का एवं एक हाईवा गिट्टी कुल 11 गाडियां अवैध परिवहन करते पाया गया। वाहनों को जप्ती कर थाना कोतवाली में आठ गाडियां, पाण्डातराई में दो एवं पण्डरिया थाना में एक गाडी को अभिरक्षा में दिया गया, जिसमें अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर लगभग 90 हजार रूपए अर्थदंड आरोपित कर वसुली की जाएगी।

खनिज निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि पांच सितंबर को दो ट्रैक्टर रेत ग्राम मजगांव के पास अवैध परिवहन करते पाया गया, जिसे जप्त कर कवर्धा थाना में सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार छह सितंबर को ग्राम अमलीडीह, बरहट्ठी तहसील बोड़ला के पास पाचं टै्रक्टर अवैध रूप से रेत खनिज अवैध परिवहन करते पाया गया और गस्त के दौरान पंडरिया एवं पाण्डातराई में एक-एक टै्रक्टर रेत एवं टाटा 709 में ईट का अवैध परिवहन करते पाया गया जिसे जप्त कर संबंधित पाण्डातराई एवं पण्डरिया थाना के सुपुर्द किया गया।